Google Image |
लव जिहाद के नाम पर बेक़सूर अफाराजुल का हत्यारा शम्भूलाल रेगर अपनी ही मुंह बोली बहन का यार निकला. सोशल मीडिया पर वायरल विडियो में जिस छिनाल को उसने अपनी बहन बताया था और उस पर बेक़सूर अफाराजुल द्वारा लव जिहाद का आरोप लगाया था और रातों रात हिन्दू आतंकवादियों का हीरो और पोस्टर बॉय बन गया था दरअसल वह उस छिनाल का यार था और अफाराजुल इस राज़ को जानता था इसलिए उसने उसे अपने रास्ते से हटा दिया.
Google Image |
पूरी कहानी आज मीडिया के सामने उस वक़्त उजागर हो गई जब पुलिस ने उसका चार्गशीट फाइल किया. केरल की हादिया केस के बाद एक बार और देश के सामने लव जिहाद की हकीकत सामने आ गई. एक षड़यंत्र जो हिन्दू आतंकवादियों ने रचा है इंशाअल्लाह हमेशा उन्हें मुंहकी खानी पड़ेगी और एक दिन ऐसा भी आएगा जब खुद दलित और शुद्र हिन्दू यह सोचने पर मजबूर हो जायेंगे कि जो मामूली सत्ता के लिए इतने बड़े बड़े षड्यंत्र रच सकते हैं वह हज़ारों साल पहले अपनी महानता को ९० प्रतिशत जनता पर थोपने के लिए धार्मिक ग्रंथों के नाम पर कैसे कैसे षड्यंत्र किए होंगे. आखिर वह कैसा भगवान रहा होगा जिसने अपने ही संतानों को अलग अलग वर्ग में पैदा करेगा? अपने एक बेटे को ब्रह्मण तथा दूसरे को शुद्र बना देगा?
आज जब यह ९० प्रतिशत वर्ग थोड़ा पढ़ लिख गया है वह मनुस्मृति जैसे ग्रंथों को खुले आम जला रहा है, जिस दिन यह वर्ग पूर्ण साक्षर होगा इनका सारा साम्राज्य मिट्टी में मिल जाएगा. ऐसा नहीं है कि यह इस बदलाव को महसूस नहीं कर रहे हैं, भलीभांति कर रहे हैं इसीलिए जनता के असल मुद्दों को इन्होंने लव जिहाद, मदरसा, मुग़ल शासक और अन्य बेकार के मुद्दों के तरफ मोड़ दिया है. लेकिन पेट और गरीबी बहुत बड़ी चीज़ होती है इसके लिए लोग धर्म तक बदल लेते हैं, धीरे धीरे जब यह बात गरीबों को समझ में आने लगी है और इनका साम्राज्य अंत की तरफ बढ़ रहा है.
मीडिया भी इनकी है इसलिए आप आंख बंद कर के इन पर भरोसा न करें. आप देखेंगे जिस दिन कोई खबर आएगी कि महंगाई दर इतना प्रतिशत बढ़ गया उस दिन टीवी पर डिबेट हो रहा होगा मस्जिदों में लाउडस्पीकर का प्रयोग क्यूँ होता है या मदरसों में कौन कौन सी पुस्तकें पढाई जाती हैं. जिनको अपने हाथ से इतिहास लिख कर महान बनने में ही अपनी महानता दिखती हो उन्हें अपने हाल पर छोड़ दीजिए और खुश हो लेने दीजिए क्यूंकि इतिहास लिखने से नहीं बनाने से बनता है.
आप अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपना संविधान बचा लीजिए यही देश के लिए सबसे बड़ी कामयाबी होगी. उन्हें हारी हुई युद्धें जीत लेने दीजिए आप जीतने का प्रयास जरी रखिए.
जय हिन्द
_________________________________
इस पेज पर आपका स्वागत है, आप अपने विचार, कहानियां, घटनाएं हमें भेजिए हम आपके नाम के साथ प्रकाशित करेंगे. समाज को और देश को सही दिशा देने में हम सबका सहयोग होना चाहिए. आपके सुझाओं का इन्तेज़ार रहेगा.
__________________________________________________
No comments:
Post a Comment